BGMI की हुई भारत में वापसी, ऐसे फोन में करें डाउनलोड-BGMI’s comeback in India
गेमर्स के लिए रोमांचक समाचार: BGMI अब भारत में उपलब्ध है
New Delhi : Gaming के शौकीन युवाओं के लिए भारत सरकार की तरफ से एक बहुत बड़ी खुशखबरी दी गयी है | मशहूर बेटल गेम BGMI को भारत में फिर से उपलब्ध कराया गया है | भारत सरकार ने पिछले साल सुरक्षा को लेकर इसे पिछले साल उस वक्त बैन कर दिया था जब चीन की एप बैन की गयी थी . हालाँकि अभी कुछ बदलाव के साथ इसे प्ले स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है |
फ्री में यूज़र्स कर पाएंगे डाउनलोड-BGMI’s comeback in India
BGMI गेम को पहले की तरह ही फ्री रखा गया है यानि इसके कोई भी फ्री में डाउनलोड कर सकता है . इस गेम को अभी आईफोन यूजर नहीं डाउनलोड कर पाएंगे क्यूंकि अभी इसे IOS पर उपलब्ध नहीं करवाया गया है उनको अभी थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा |
इस गेम को डाउनलोड करने के लिए यूज़र्स को गेम की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा , यहां से यूज़र्स को प्ले स्टोर पर रीडरेक्ट कर दिया जायेगा . अभी ये साइट स्लो चल रही है क्यूंकि अभी डाउनलोड करने वालों की संख्या काफी है |
Post Comment
You must be logged in to post a comment.