होशियारपुर माइनिंग विभाग का एसडीओ ड्राइवर सहित 40 हज़ार की रिस्वत लेता गिरफ्तार-Arrested taking bribe of 40 thousand including SDO driver
होशियारपुर में माइनिंग विभाग का एसडीओ और ड्राइवर 40 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
होशियारपुर : जालंधर रेंज की विजिलेंस टीम ने ट्रैप लगाकर रंगे हाथों पकड़ा
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने होशियारपुर में माइनिंग विभाग का एसडीओ और ड्राइवर 40 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। विजिलेंस टीम के मुताबिक उक्त आरोपियों को रजिंदर सिंह निवासी पुरहीरां की शिकायत पर गितफ़्तार किया है।
40 हज़ार रूपये प्रति महीने की रिस्वत मांग रहे थे दोषी-Arrested taking bribe of 40 thousand including SDO driver
शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को बताया वह प्लॉटों निर्माणाधीन मकानों में भरत ( मिटी )डालने के लिए मिटी से भरी ट्रालियों को लाने और ले जाने का काम करता है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया एसडीओ और उसके ड्राइवर की और से 40 हजार रु प्रति महीना रिश्वत मांगी जा रही है। प्रवक्ता ने बताया शिकायत की जाँच के बाद जालंधर रेंज की टीम ने जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को 2 सरकारी गवाहों की हाजिरी में शिकायतकर्ता से 40 हजार रु की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही काबू कर लिया।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.