July 4, 2024
apple company share buyback

apple company share buyback

Spread the love

अब एपल कंपनी दुनिया का सबसे बड़ा शेयर बायबैक लाएगी

न्यूयार्क .मुंबई

आईफोन  की बिक्री घटने के बाद शेयरों में गिरावट थमने के लिए सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी एपल दुनिया का सबसे बड़ा 110 अरब डॉलर ( 9 .19 लाख करोड़ रुपए ) का बायबैक ला रही है | इससे पहले 2023 में गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट सबसे बड़ा 60 .7 अरब डॉलर ( 5 .05 लाख करोड़ रुपए ) का बायबैक लाई थी |

 apple company share buyback
apple company share buyback

इसमें कंपनी मौजूदा शेयरधारकों से शेयर वापिस खरीदती है |
भारतीय शेयर बाजार की सिर्फ तीन कंपनियों रिलायंस ,टीसीएस और एचडीएफसी बैंक का ही मूल्यांकन इस बायबैक राशि से ज्यादा है |एपल शेयरधारकों को 4 % डिविडेंड भी देगी | न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध एपल के शेयर की कीमत 184 .81 डॉलर है |बायबैक कीमत घोषित नहीं की गई है |

दुनिया में बिक्री घटी ,भारत में बढ़ी

टिम कुक खुश , बोले – भारत अब एपल का ग्रोथ इंजन है |भले ही दुनिया भर में आईफोन की बिक्री में गिरावट आ गई है लेकिन भारतीय बाजार में लगातार दूसरी तिमाही में बिक्री में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली | भारत में आईफोन 15 सीरीज की बिक्री में 62 % और आईफोन 14 सीरीज की बिक्री में 30 % की बढ़ोतरी आई |

 

 apple company share buyback
apple company share buyback

50 हजार रुपए से ऊपर वाले प्रीमियम सेगमेंट की कुल बिक्री में एपल की हिस्सेदारी 50 % है | हालांकि देश में होने वाली कुल स्मार्टफोन की बिक्री में इसकी हिस्सेदारी महज 6 % है | भारतीय बिक्री पर ख़ुशी जताते हुए सीईओ टिम कुक ने कहा ,’ भारत अब प्राथमिकता वाला बाजार बन गया है | यह बाजार एपल के लिए ग्रोथ इंजन है |भारत में लॉन्च के 15 वर्ष बाद भी एपल देश का प्रमुख ब्रांड बना हुआ है |


Spread the love

Leave a Reply