खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल को पंजाब पुलिस ने मोगा के गुरदुआरे से किया गिरफ्तार-Amritpal Singh Arrested Live News

Amritpal Singh Arrested Live News
Spread the love

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल को पंजाब पुलिस ने मोगा के गुरदुआरे से किया गिरफ्तार

मोगा : खालिस्तानी समर्थक भगोड़े अमृतपाल को पंजाब पुलिस की मोगा टीम ने आज सुबह पौने सात बजे मोगा के गांव रोडवाला के गुरुद्वारे से गिरफ्तार किया है .इससे पहले पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के खास साथी रहे पपलप्रीत को भी गिरफ्तार किया था .ऐसा माना जा रहा है कि पपलप्रीत के इनपुट से ही पुलिस अमृतपाल तक पहुंची है . डीएआईजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कि पंजाब पुलिस काफी समय से अमृतपाल पर नज़र रखे हुए थी . आज पुलिस को इनपुट मिला कि अमृतपाल रोडवाल गुरुद्वारे में है तो पंजाब पुलिस पूरी तैयारी के साथ पहुंची और शान्तिपूरक गिरफ्तार कर लिया गया . Amritpal Singh Arrested Live News

Amritpal Singh Arrested Live News
Amritpal Singh

एनएसए के तहत हुई अमृतपाल की गिरफ्तारी

खालिस्तानी अमृतपाल की गिरफ्तारी एनएसए यानि राष्ट्रीय सुरक्षा एक्ट के तहत हुई है अब उसे आसाम की डिब्रगढ़ जेल भेजा जायेगा . आपको बता दें कि अमृतपाल इससे पहले भी दो बार पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा था . पिछले दिनों होशियारपुर से वह पुलिस की नज़रो के सामने से बच निकला था . अभी पुलिस ने उसे 35 दिनों बाद गिरफ्तार कर लिया है . दो दिन पहले अमृतपाल की पत्नी को भी अमृतसर एयरपोर्ट से वापस अपने गांव भेजा गया जब व् लंदन जाने की कोशिश कर रही थी .Amritpal Singh Arrested Live News

Amritpal Singh Arrested Live News
Amritpal Singh Wife Kirandeep Kaur

बतानेयोग्य है कि अमृतपाल खालिस्तानी राज की मांग करता है वह अजनाला पुलिस थाने पर कब्ज़ा करने वाले केस का मुख्य आरोपी भी है . वहीं पंजाब पुलिस ने जनता से शांति बनाये रखने की अपील की साथ ही कहा गया कि इस केस से जुडी किसी भी अफ्फ्वा पर ध्यान नहीं दिया जाये . जो भी आगे की कार्यवाई होगी पंजाब पुलिस द्वारा मीडिया में दे दी जाएगी .


Spread the love