अभिनेता पंकज त्रिपाठी के साले राकेश तिवारी की सड़क हादसे में मौत

Actor Pankaj Tripathi's brother-in-law Rakesh Tiwari dies in road accident
Spread the love

अभिनेता पंकज त्रिपाठी के साले राकेश तिवारी की सड़क हादसे में मौत

धनबाद : बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी के साले राकेश तिवारी की झारखण्ड के धनबाद में सड़क हादसे में मौत हो गयी। उनके साथ कार में मौजूद उनकी बहन सबिता तिवारी को गंभीर चोटें आई हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तिवारी हादसे के वक्त बिहार के गोपालगंज जिले से पश्चिम बंगाल जा रहे थे। दुर्घटना के तुरंत बाद उन्हें नजदीकी धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने राकेश तिवारी को मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी अनुसार तिवारी कार चला रहे थे तभी कार ने नियंत्रण खो दिया और सड़क के डिवाइडर से टकरा गई। हादसे की सही वजह जानने के लिए पुलिस की जांच फिलहाल जारी है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, राकेश तिवारी भारतीय रेलवे में कार्यरत थे और चित्तरंजन में तैनात थे। बता दें कि पिछले साल अगस्त में ही उनके पिता बनारस तिवारी का 99 साल की उम्र में निधन हो गया था।

Actor Pankaj Tripathi’s brother-in-law Rakesh Tiwari dies in road accident

Actor Pankaj Tripathi's brother-in-law Rakesh Tiwari dies in road accident
Actor Pankaj Tripathi’s brother-in-law Rakesh Tiwari dies in road accident

वहीं अगर बात पंकज त्रिपाठी की करें तो उन्हें आखिरी बार नेटफ्लिक्स की मर्डर मुबारक और मैं अटल हूं में देखा गया था। इसके अलावा, त्रिपाठी को OMG2, स्त्री, लूडो, मिमी, गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल, बरेली की बर्फी और गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्मों में उनके अभिनय के लिए भी जाना जाता है।

इसके इलावा उन्हें ओटीटी में सेक्रेड गेम्स, मिर्ज़ापुर और क्रिमिनल जस्टिस जैसी सीरीज में उनके प्रदर्शन के लिए भी जाना जाता है। उन्हें 2021 ओटीटी फिल्म कागज़ में भी देखा गया था, जो स्वर्गीय सतीश कौशिक द्वारा निर्देशित और सलमान खान फिल्म्स और द सतीश कौशिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले सलमान खान और निशांत कौशिक द्वारा निर्मित थी।


Spread the love