नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की हुई भविष्यवाणी
नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की हुई भविष्यवाणी
21 अप्रैल 2013 को ‘ ह्यूमन कम्प्यूटर ‘ के नाम से पहचानी जाने वाली गणितज्ञ शंकुतला देवी का निधन हुआ था | निधन के पहले शंकुतला देवी ने नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी की थी कि नरेंद्र मोदी एक न एक दिन इस देश के प्रधानमंत्री बनेंगे |
जो उनकी मौत के एक साल बाद सच साबित भी हुई | शंकुतला देवी के नाम सबसे तेज मानव गणना करने का गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड है | इसके आलावा उनके नाम और भी कई रिकॉर्ड्स हैं |1950 में बीबीसी कि एंकर लेस्ली मिशेल ने शंकुतला देवी को गणित का एक जटिल सवाल हल करने को दिया था |
शंकुतला देवी ने कुछ ही सेकंड के अंदर उसको हल कर दिया | लेकिन उनका जवाब कंप्यूटर के जवाब से मैच नहीं हुआ | कुछ दिनों बाद पता चला कि शंकुतला देवी का जवाब सही था और कंप्यूटर का गलत | इस घटना के बाद बीबीसी ने शंकुतला देवी से माफ़ी मांगी थी |
शंकुतला ने कंप्यूटर को गलत साबित कर दिया था – 1977 में साउदर्न मेथॉडिस्ट यूनिवर्सिटी डलास में 201 अंकों की एक संख्या का वर्गफल निकलना था | इस सवाल को हल करने में उस समय के सबसे तेज कंप्यूटर ‘ यूनिवेक ‘ को 62 सेकंड का समय लगा और शंकुतला देवी ने इसे 50 सेकंड में हल कर दिया था इसके बाद शंकुतला देवी की ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से जाना जाने लगा |
Post Comment
You must be logged in to post a comment.