अभिनेता कोल्लम सुधी (39) का सड़क दुर्घटना में निधन | Actor Kollam Sudhi died in a road accident

Actor Kollam Sudhi died in a road accident
Spread the love

अभिनेता कोल्लम सुधी का सड़क दुर्घटना में निधन

नई दिल्ली : अभिनेता व मिमिक्री आर्टिस्ट कोल्लम सुधी का आज रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया | वह मात्र 39 साल के थे | सुधी अपने साथी आर्टिस्टों बिनु आदिमली , उलाश , महेश के साथ प्रोग्राम से वापस लौट रहे थे | जब उनकी गाड़ी कइपमंगलम के निकट पहुंची तब एक मालवाहक वाहन से उनकी टक्कर हो गयी | उनके तीन अन्य साथी गंभीर घायल हो गए उन्हें भी प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया |Actor Kollam Sudhi died in a road accident

कई सुपरहिट फिल्मो में किया था काम : Actor Kollam Sudhi died in a road accident

इनमे कोल्लम सुधी को सर में ज्यादा चोटें आने से उन्हें बचाया नहीं जा सका | वे अपने साथियों सहित वटकरा में प्रोग्राम करके वापस लौट रहे थे | पुलिस ने पीटीआई को दी जानकारी में बताया कि उन्हें सर में काफी चोटें आई , उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया लेकिन सुधी को बचाया नहीं जा सका जबकि उनके तीन अन्य साथी हॉस्पिटल में उपचाराधीन है |

Actor Kollam Sudhi died in a road accident
Actor Kollam Sudhi died in a road accident

बता दें कि कोल्लम सुधी ने 2015 में रिलीज हुई फिल्म कंथारी में डेब्यू किया था यह फिल्म अजमल ने डरेक्ट की थी | इसके इलावा भी सुधी ने ऋतिक रोशन की फिल्म कट्टप्पनायिले , कुट्टनादाँ मरपपपप , केसु ई वीदीनते नधन जैसी फिल्मों में काम किया इसके साथ ही उन्होंने टेलीविजन शो , स्टेज प्रोग्राम में भी काम किया था |


Spread the love