अभिनेता कोल्लम सुधी (39) का सड़क दुर्घटना में निधन | Actor Kollam Sudhi died in a road accident
अभिनेता कोल्लम सुधी का सड़क दुर्घटना में निधन
नई दिल्ली : अभिनेता व मिमिक्री आर्टिस्ट कोल्लम सुधी का आज रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया | वह मात्र 39 साल के थे | सुधी अपने साथी आर्टिस्टों बिनु आदिमली , उलाश , महेश के साथ प्रोग्राम से वापस लौट रहे थे | जब उनकी गाड़ी कइपमंगलम के निकट पहुंची तब एक मालवाहक वाहन से उनकी टक्कर हो गयी | उनके तीन अन्य साथी गंभीर घायल हो गए उन्हें भी प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया |Actor Kollam Sudhi died in a road accident
कई सुपरहिट फिल्मो में किया था काम : Actor Kollam Sudhi died in a road accident
इनमे कोल्लम सुधी को सर में ज्यादा चोटें आने से उन्हें बचाया नहीं जा सका | वे अपने साथियों सहित वटकरा में प्रोग्राम करके वापस लौट रहे थे | पुलिस ने पीटीआई को दी जानकारी में बताया कि उन्हें सर में काफी चोटें आई , उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया लेकिन सुधी को बचाया नहीं जा सका जबकि उनके तीन अन्य साथी हॉस्पिटल में उपचाराधीन है |
- ये भी पढ़े :
-
नई लड़कियों को बिस्तर शेयर करने पर मिलता है फ़िल्मी दुनिया में काम
- क्या है नागरिकता संशोधन कानून CAA 2019 | Kya hai Citizenship Amendment Act CAA 2019
-
एक्शन रोमांस व राजनीति पर कटाक्ष करने वाली होती थी 90 के दशक की हिंदी फिल्में
बता दें कि कोल्लम सुधी ने 2015 में रिलीज हुई फिल्म कंथारी में डेब्यू किया था यह फिल्म अजमल ने डरेक्ट की थी | इसके इलावा भी सुधी ने ऋतिक रोशन की फिल्म कट्टप्पनायिले , कुट्टनादाँ मरपपपप , केसु ई वीदीनते नधन जैसी फिल्मों में काम किया इसके साथ ही उन्होंने टेलीविजन शो , स्टेज प्रोग्राम में भी काम किया था |
Post Comment
You must be logged in to post a comment.