July 7, 2024
Abohar News Today Hindi

Abohar Canal

Spread the love

  • काफी दिनों की नहर बंदी के बाद नहरों में छोड़ा काला और बदबूदार पानी , लोग हुए परेशान
  • अधिकारी ने कहा – वाटर वर्क्स में पानी स्टोरेज नहीं किया गया ,टेस्ट के बाद ही पानी सप्लाई किया जाएगा

अबोहर:  नहरबंदी के बाद रविवार को नहरों में पानी छोड़ा गया है ,जो काला और बदबूदार होने के कारण स्टोरेज भी नहीं किया जा सकता। नहरबंदी होने के कारण क्षेत्र में पानी की किल्ल्त आ गई है ,पीने के इलावा नियमित उपयोग करने वाले पानी के लिए भी लोगों को परेशानी आ रही है। अगर काला व् गंदा पानी लोग मजबूरी में पीने लगे तो बीमारियां लगने का खतरा बढ़ सकता है।Abohar News Today Hindi

Abohar News Today Hindi
Abohar Canal

नहरी विभाग ने बंदी के बाद छोड़ा पानी-Abohar News Today Hindi

जानकारी के अनुसार नहरी विभाग ने रविवार से नहरों में पानी तो छोड़ दिया है ,लेकिन पानी का रंग काला है ,जिस कारण पानी की स्टोरेज शुरू ही नहीं की गई। लोगों ने कहा कई दिनों से पानी नहीं आया जिस कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है। उनका कहना है यहां का जमीनी पानी काफी खारा है इसलिए वह वाटर वर्क्स के पानी पर ही निर्भर है इसलिए जब नहर बंदी या किसी कारण पानी की सप्लाई नहीं होती तो बहुत परेशानी आती है। अब टेस्ट करके ही स्टोर करने के बाद सप्लाई की जाएगी ।


Spread the love

Leave a Reply