July 7, 2024
What is Future Gaming and Hotel Services Pvt Ltd

What is Future Gaming and Hotel Services Pvt Ltd

Spread the love

 लॉटरी किंग कंपनी ने दिया राजनितिक पार्टियों को एक हज़ार करोड़ का चंदा

नई दिल्ली : भारतीय चुनाव आयोग द्वारा सर्वजनिक की गयी जानकारी में सबसे ज्यादा राजनितिक पार्टियों को चंदा देने वाली कंपनी Future Gaming and Hotel Services नाम टॉप लिस्ट में है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से सर्वोच्च न्यालय में भी इस बारे जानकारी दी गई जिसमे एसबीआई ने बताया कि कुल 1300 कंपनियों एलेक्ट्रोल बांड खरीदा था। इसमें सबसे ज्यादा पैसों के बांड Future Gaming and Hotel Services लिमटेड ने खरीदे थे। एसबीआई(SBI) द्वारा दी जानकारी मुताबिक इस कम्पनी ने एक हज़ार करोड़ रूपये से ज्यादा के बांड खरीदे थे।

जानकारी अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों राजनितिक पार्टयों को गुप्त मिलने वाले चंदे जो एलेक्ट्रोल बांड के रूप में दिया जाता है उससे इलीगल बताया था। चूँकि एलेक्ट्रोल बांड एसबीआई द्वारा दिए जाते हैं इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को ये भी आदेश दिया था कि हमे अब तक मिले चुनावी चंदे की जानकारी दी जाये। कोर्ट ने कहा हमे सभी बांड की डिटेल बंद लिफाफे में दी जाये।

हालाँकि एसबीआई ने इसके लिए समय माँगा था एसबीआई की तरफ से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे लंडन से पेश हुए थे उन्होंने कहा कि हमे जून तक का समय दिया जाये। लेकिन कोर्ट ने कहा कि सारी डिटेल्स आपके पास मौजूद है इसलिए इतना समय देना जरूरी नहीं है . इसके बाद एसबीआई ने अपनी रिपोर्ट पेश की . जिसमे ये सामने आया कि Future Gaming and Hotel Services लिमटेड ने 1,368 करोड़ रूपये के चुनावी बांड खरीदे |

What is Future Gaming and Hotel Services Pvt Ltd

what is Future Gaming and Hotel Services Pvt Ltd
Future Gaming and Hotel Services Pvt Ltd

चुनाव आयोग की तरफ से पेश की गयी इस रिपोर्ट में बताया गया कि 1300 कंपनियों ने 12000 हज़ार करोड़ के बांड खरीदे जिसमे सबसे शीर्ष पर लाटरी कम्पनी रही . आपको बता दें कि फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज पीआर की स्थापना 1991 में भारत के लॉटरी किंग माने जाने वाले सैंटियागो मार्टिन द्वारा की गई थी। कंपनी की स्थापना तमिलनाडु में हुई थी, लेकिन राज्य में लॉटरी पर प्रतिबंध के बाद, मार्टिन ने अपना अधिकांश व्यवसाय केरल और कर्नाटक कर लिया था |

फ्यूचर गेमिंग वर्तमान में 13 भारतीय राज्यों में संचालित होता है जहां लॉटरी अभी भी वैध है – अरुणाचल प्रदेश, असम, गोवा, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पंजाब, सिक्किम और पश्चिम बंगाल। नागालैंड और सिक्किम भी शामिल है . संस्थापक सैंटियागो मार्टिन ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ लॉटरी ट्रेड एंड अलाइड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष हैं। उनकी कंपनी फ्यूचर गेमिंग में 1000 से अधिक कर्मचारी है।

what is Future Gaming and Hotel Services Pvt Ltd
Electoral bonds data 2024

फ्यूचर गेमिंग पर ईडी ने आरोप लगाया है कि कंपनी अवैध रूप से लॉटरी टिकटों की बिक्री से प्राप्त आय को उपहारों और प्रोत्साहनों में खर्च कर रही है।इसके अलावा, प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी जांच में कहा कि फ्यूचर गेमिंग ने 2014 और 2017 के बीच अवैध रूप से लगभग 400 करोड़ का दावा किया | ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़े तमिलनाडु में सैंटियागो मार्टिन के दामाद के परिसरों पर भी तलाशी ली थी . इसके इलावा केंद्रीय जाँच ब्यूरो ने भी मार्टिन व उसके साथियों से पूछताछ की थी |


Spread the love

Leave a Reply