सिद्धू मुसेवाला के घर नन्हे मेहमान के आने पर ,पिता बोले – शुभदीप ही नाम रखूंगा |
सिद्धू मुसेवाला के घर नन्हे मेहमान के आने पर ,पिता बोले – शुभदीप ही नाम रखूंगा |
बठिंडा
रैपर मशहूर गायक सिद्धू के घर उनके छोटे भाई का रविवार को आगमन हुआ ,उनके घर 30 साल बाद फिर से किलकारियां गुंजी है | बच्चे का वजन दो किलो है | मुसेवाला की हवेली के बाहर प्रशंशक नाचते दिखाई दिए | मां और बच्चा दोनों ठीक है ,बेटे को देखकर मां चरणकौर भावुक हो गई |
पिता बलकौर सिंह के आंसू भी नहीं थम रहे थे उनसे जब पूछा गया कि नाम क्या रखोगे बच्चे का तो उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए शुभदीप ही है इसलिए इसका नाम शुभदीप ही रखेंगे |
बता दें कि सिद्धू मुसेवाला का जन्म 11 जून , 1993 को हुआ था ,29 मई 2022 की शाम को 5 बजे सिद्धू मुसेवाला की हत्या कर दी गई थी |
डॉ . रजनी ने कहा कि मां बिलकुल फिट है इसलिए उन्हें कोई समस्या नहीं हुई वरना बीपी की समस्या आम बात है लेकिन इनके साथ ऐसा नहीं था |
मैं समझा नहीं कि मेरे घर किस चीज ने जन्म लिया था – बलकौर सिंह
पिता बलकौर सिंह ने कहा कि मैं करोड़ों प्रशंसकों को शुभकामनाएं देता हूँ जिन्होंने दुआएं दी ,उनकी दुआओं को परमात्मा ने स्वीकार किया है | सिद्धू मुसेवाला के बारे में उन्होंने कहा कि मैं यह समझ नहीं पाया कि मेरे घर किस चीज ने जन्म लिया ,इसका कितना बड़ा कद है | जब बेटे ने दुनियां को अलविदा कहा तो उसके संस्कार पर उमड़ी प्रशंसकों की भीड़ ने मेरा दिमाग खोला |
अब सिद्धू मुसेवाला के माता – पिता बहुत खुश हैं और नन्हे मेहमान के घर आने पर परमात्मा का धन्यवाद कर रहें हैं |
Post Comment
You must be logged in to post a comment.