ऐसे कमाएं इज्जत और सम्मान |

Timeless Ways to Earn Respect and Honor
Spread the love

ऐसे कमाएं इज्जत और सम्मान |

सम्मान मांगने से नहीं मिलता बल्कि कमाया जाता है इसके लिए आप इन बातों का खास ख्याल रखें जिससे आप सबके दिलों में जगह बना सकते हैं |

सकारात्मक रवैया –एक सकारात्मक रवैया न सिर्फ खुश रखता है बल्कि आपके आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करता है |शिकायत करना छोड़ दें व दूसरों की सफलताओं में खुश हों |
दूसरों की बातों को ध्यान से सुनें -सब चाहते हैं कि सामने वाला उसकी बात सुनें | इसलिए आप उनकी बातों पर ध्यान दें |उसके बात करने के बीच में न बोलें |

दूसरों का सम्मान करें –दूसरों की कमियों का मजाक उड़ाने और अपना अंह दिखाने के बजाय दूसरों के साथ शालीनता के साथ पेश आएं | उनकी भावनाओं की न सिर्फ इज्जत करें बल्कि उन्हें समझने की भी कोशिश करें |

Timeless Ways to Earn Respect and Honor
Timeless Ways to Earn Respect and Honor

अपने गुस्से पर काबू रखें –गुस्सा आने से सम्मान कम होता है परिस्थिति कैसी भी हो गुस्से पर काबू रखें |

जिम्मेदार बनने की कोशिश करें –जिम्मेदार बनना भी एक गुण है दिए गए काम को जिम्मेदारी से पूरा करें व अपने किए वादे भी निभाएं |यह सब दूसरों का विश्वास जीतने में मदद करता है |
अपने ज्ञान को बढ़ाएं -जितना ज्यादा सीखते हैं उतना ही जानकर बनते है किसी विषय पर बात करते समय अपनी जानकारी को दूसरों से सांझी करें |हर किसी से सिखने की कोशिश करें भले ही वह आपसे छोटा हो |

गलतियों को स्वीकारें – कोई गलती हो जाए तो उसे छुपाने की बजाय स्वीकार करने की कोशिश करें ,अगर आपने किसी का दिल दुखाया है तो माफ़ी भी मांग लें |
इन सब आदतों से आप इज्जत और मान प् सकते हैं |


Spread the love