ऐसे कमाएं इज्जत और सम्मान |
ऐसे कमाएं इज्जत और सम्मान |
सम्मान मांगने से नहीं मिलता बल्कि कमाया जाता है इसके लिए आप इन बातों का खास ख्याल रखें जिससे आप सबके दिलों में जगह बना सकते हैं |
सकारात्मक रवैया –एक सकारात्मक रवैया न सिर्फ खुश रखता है बल्कि आपके आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करता है |शिकायत करना छोड़ दें व दूसरों की सफलताओं में खुश हों |
दूसरों की बातों को ध्यान से सुनें -सब चाहते हैं कि सामने वाला उसकी बात सुनें | इसलिए आप उनकी बातों पर ध्यान दें |उसके बात करने के बीच में न बोलें |
दूसरों का सम्मान करें –दूसरों की कमियों का मजाक उड़ाने और अपना अंह दिखाने के बजाय दूसरों के साथ शालीनता के साथ पेश आएं | उनकी भावनाओं की न सिर्फ इज्जत करें बल्कि उन्हें समझने की भी कोशिश करें |
अपने गुस्से पर काबू रखें –गुस्सा आने से सम्मान कम होता है परिस्थिति कैसी भी हो गुस्से पर काबू रखें |
जिम्मेदार बनने की कोशिश करें –जिम्मेदार बनना भी एक गुण है दिए गए काम को जिम्मेदारी से पूरा करें व अपने किए वादे भी निभाएं |यह सब दूसरों का विश्वास जीतने में मदद करता है |
अपने ज्ञान को बढ़ाएं -जितना ज्यादा सीखते हैं उतना ही जानकर बनते है किसी विषय पर बात करते समय अपनी जानकारी को दूसरों से सांझी करें |हर किसी से सिखने की कोशिश करें भले ही वह आपसे छोटा हो |
गलतियों को स्वीकारें – कोई गलती हो जाए तो उसे छुपाने की बजाय स्वीकार करने की कोशिश करें ,अगर आपने किसी का दिल दुखाया है तो माफ़ी भी मांग लें |
इन सब आदतों से आप इज्जत और मान प् सकते हैं |
Post Comment
You must be logged in to post a comment.