Three major incidents of theft in Fazilka फाजिल्का जिले में चोरों के हौसले बुलंद। 3 जगहों पर चोरी की वारदात

Fazilka News Today Hindi
Spread the love

फाजिल्का में हुई चोरी की तीन बड़ी वारदातें Three major incidents of theft in Fazilka

  • किन्नू व्यापारी व् उसके बेटे पर कातिलाना हमला कर 2 .5 लाख लूट लिए ,ढाबे पर खाना खाने रुके थे दोनों बाप -बेटा
  • गांव घल्लू का मामला ,4 बाइकों पर आए 8 लुटेरों ने पिकअप के शीशे तोड़े ,मोबाइल भी ले गए Three major incidents of theft in Fazilka

गांव घल्लू का मामला ,4 बाइकों पर आए 8 लुटेरों ने पिकअप के शीशे तोड़े ,मोबाइल भी ले गए

Fazilka : फाजिल्का के गांव घल्लू के निकट बने ढाबे पर एक किन्नू व्यापारी व् उसके बेटे पर 8 लुटेरों द्वारा कातिलाना हमला किया गया। जानकारी देते हुए पिकअप चालक गांव घल्लू निवासी सतवीर ने बताया कि वह अबोहर क्षेत्र से किन्नू खरीदकर राजस्थान में बेचने का कार्य करता है | Three major incidents of theft in Fazilka

Three major incidents of theft in Fazilka
Fazilka Crime News Today

18 फरवरी को अपने बेटे के साथ राजस्थान में किन्नू बेच कर आ रहा था तो डंगरखेड़ा के नजदीक 4 बाइक सवारों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया ,फिर गांव घल्लू के निकट बने ढाबे पर खाना खाने रुके तो बाइक सवार भी पीछे ढाबे पर आ गए और खाने के ऑर्डर का ड्रामा करने लगे जैसे ही ढाबा संचालक खाना लेने के लिए ढाबे के अंदर गया तो लुटेरों ने उसके बेटे पर हमला कर दिया और उसके बेटे का मोबाइल भी छीन लिया।

सिविल हस्पताल की बैटरियां चोरी

चोरी कि वारदातें बहुत ज्यादा हो रही है चोरों को पुलिस का भय नहीं रहा है ,एक और दूसरी चोरी की घटना फाजिल्का में कल सिविल अस्पताल के जेनरेटर की 2 बैटरियां चोरी ,पुलिस ने अज्ञात पर मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी जगदीश सिंह ने बताया कि उनको सिविल अस्पताल फाजिल्का के इलेक्ट्रिशियन प्रदीप कुमार ने बयान दर्ज करवाए थे कि 20 फरवरी को सिविल अस्पताल में बिजली न होने के कारण जब उनके द्वारा जनरेटर चालू करने का प्रयास किया गया तो वह नहीं चला जब वहां उन्होंने चेक किया तो पता चला कि बैटरियां चोरी हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर के जांच शुरू कर दी है। Three major incidents of theft in Fazilka

Three major incidents of theft in Fazilka
incidents of theft in Fazilka

सुने घर से 12 तोले सोना चोरी – Three major incidents of theft in Fazilka

फाजिल्का में तीसरी चोरी फाजिल्का में बंद पड़े मकान से 12 तोले सोना व् नकदी चोरी हो गया। फाजिल्का में लगातार हो रही चोरियों का सिलसिला जारी है। फाजिल्का में प्राणनाथ मंदिर के नजदीक एक सुने पड़े घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उसके किराएदार भी अपने रिश्तेदारों के घर गए हुए थे ,जिसका लाभ चोरों ने उठाया। मामले की सुचना पुलिस को दे दी है पुलिस जांच कर रही है।


Spread the love