जानिए ! ट्रेन की यात्रा में कौन सा नंबर बड़े काम का है
जानिए ! ट्रेन की यात्रा में कौन सा नंबर बड़े काम का है
रेलगाड़ी में यात्रा करते समय अगर किसी चीज की जरूरत हो तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट कई तरह से काम आ जाती है | पर अगर आपका डेटा खत्म हो जाए या फिर वेबसाइट इस्तेमाल करना न आये तो सिर्फ ये नंबर आपके काम आएगा |
इसकी जानकारी मिल जाएगी – अपनी ट्रेन की करंट या लाइव लोकेशन प्राप्त करने के लिए , पीएनआर स्टेटस , टिकट समान्य और तत्काल की उपलब्धता , किराया पता करने के लिए , ट्रेन दुर्घटना से जुडी सुचना ,पार्सल संबंधी जानकारी या फायर तमाम सामान्य पूछताछ के लिए आप 139 नंबर पर कॉल या फिर सिर्फ एसएमएस भेजकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
इनकी कर सकते हैं शिकायत – इसके इलावा 139 पर कॉल करके सुरक्षा और चिकित्स्कीय सहायता , खानपान , साफ़ – सफाई , ट्रेन से जुडी कोई शिकायत , माल भाड़ा ,सतर्कता या भ्र्ष्टाचार संबंधी शिकायतें भी की जा सकती है | इसके इलावा की गई सभी शिकायतों की स्थिति भी इसी नंबर से प्राप्त की जा सकती है |
Post Comment
You must be logged in to post a comment.