आखिर किस फिल्म के लिए सब कुछ दांव पर लग गया रणदीप हुड्डा का ,रणदीप हुड्डा ने किया खुलासा |

Randeep Hooda's Disclosure
Spread the love

आखिर किस फिल्म के लिए सब कुछ दांव पर लग गया रणदीप हुड्डा का ,रणदीप हुड्डा ने किया खुलासा |

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda ) पिछले कुछ समय से फिल्म ‘ स्वातंत्र्य वीर सावरकर ‘ को लेकर सुर्ख़ियों में हैं |उनकी यह फिल्म अभी पूरी लागत वसूल नहीं पाई है |रणदीप ने कहा कि मैं यह फिल्म पिछले साल 15 अगस्त या फिर 26 जनवरी को रिलीज करना चाहता था |मैंने इस पर अपना सब कुछ लगा दिया | हमें मुश्किलें हुईं ,क्योंकि जो टीम शुरू में इस प्रोजेक्ट से जुडी थी ,उन लोगों का इरादा एक बढ़िया फिल्म बनाने का नहीं था |

Randeep Hooda's Disclosure
Randeep Hooda’s Disclosure

उन्हें बस फिल्म बनाने से मतलब था | हमें आर्थिक परेशानियों से जूझने पड़ा |मेरे पिता बचत करके मेरे लिए मुंबई में दो -तीन संम्पतियां खरीदी थी ,मैंने उन्हें बेच दिया और पैसा फिल्म में लगा दिया |मुझसे जितना हुआ मैंने किया लेकिन मेरी इस फिल्म को किसी का स्पॉट नहीं मिला | मैंने अपना वजन कम किया | मेरी नींद उड़ने लगी थी मैं सेट पर कई बार कमजोरी के चलते बेहोश भी हो गया था |

एक बार घुड़सवारी करते समय गिर भी गया था |फिल्म बनाने और सावरकर जैसे व्यकित का किरदार निभाने का तनाव इतना हावी हुआ कि नींद की गोलियां भी काम नहीं करती | बता दें कि फिल्म ‘ स्वातंत्र्य वीर सावरकर ‘की कहानी सावरकर के बचपन से लेकर उनके जीवन के अंतिम चरण तक को दिखाती है |
भले ही यह टिकट खिड़की पर कछुए की चाल चल रही है पर फिल्म रणदीप के अभिनय की काफी तारीफ हो रही है |


Spread the love