पंजाब में नहीं दिखेगा भारत बंद का असर, अबोहर में भीम आर्मी नहीं देगी भारत बंद को समर्थन 

No Bhim Army Support for Bharat Bandh in Abohar
Spread the love

पंजाब में नहीं दिखेगा भारत बंद का असर, अबोहर में भीम आर्मी नहीं देगी भारत बंद को समर्थन

फाजिल्का/अबोहर : सुप्रीम कोर्ट द्वारा एसी एसटी(SC/ST Act) एक्ट में बदलाव के खिलाफ आज एसी एसटी भाईचारे के लोग भारत बंद कर सुप्रीम कोर्ट को अपना फैसला वापस लेने की मांग कर रहे हैं । आज पूरा भारत बंद है वहीं अगर पंजाब की बात करें तो यहाँ संगठन के नेताओं ने कहा कि हम पंजाब बंद नहीं करेंगे हालाँकि हम शांति से अपना मांग पत्र  प्रशासन को सौंपेंगे । इसी तरह फाजिल्का जिले के अबोहर शहर में भी भारत बंद का असर कम ही दिखाई देगा ।

अबोहर के बाल्मीकि व महजबी सिख भाईचारे ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का समर्थन किया है इसलिए इस भाईचारे के लोग भारत बंद का समर्थन नहीं करेंगे । इस सबंधी जानकारी देते हुए अखिल भारती अनुसूची जाती युवजन समाज पंजाब प्रधान गोपी चंद सांदड़ ने कहा कि महजबी सिख व बाल्मीकि समाज न तो बंद का समर्थन करेगा और न इस बंद में किसी तरह शामिल होगा ।

हालाँकि कॉलेज प्रबंधन ने अपनी तरफ से कॉलेज बंद रखने का फैसला किया है क्यूंकि उनका कहना कि कॉलेज में दूर दूर से स्टूडेंट आते हैं इसलिए उन्हें परेशानी हो सकती है ।

No Bhim Army Support for Bharat Bandh in Abohar
No Bhim Army Support for Bharat Bandh in Abohar

आज भारत बंद क्यों है –

इसका मुख्य कारण हाल ही में सुप्रीम कोर्ट का वह फैसला है, जिसमें अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के आरक्षण के भीतर उप-श्रेणीकरण (sub-categorization) की अनुमति दी गई है। इस फैसले से इन समुदायों में असंतोष फैल गया है, क्योंकि कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों का मानना है कि यह निर्णय आरक्षण की मूल भावना के खिलाफ है और पहले से ही हाशिए पर रखे गए समुदायों में और विभाजन पैदा करेगा।


Spread the love