जुलाना से कांग्रेस प्रत्याक्षी विनेश फोगाट ने दाखिल किया नामांकन पत्र | Congress Candidate Vinesh Phogat Files Nomination from Julana
जुलाना से कांग्रेस प्रत्याक्षी विनेश फोगाट ने दाखिल किया नामांकन पत्र
चंडीगढ़ : पेरिस ओलम्पिक में वजन ज्यादा होने से मुकाबले से बाहर हुई पहलवान विनेश फोगाट ने आज अपनी राजनीतक पारी शुरू कर दी है । पेरिस से लौटने के बाद विनेश पूर्व पहलवान बजरंग पुनिया के साथ कांग्रेस पार्टी का दामन थामा था । विनेश को हरियाणा के जुलाना से प्रत्याक्षी बनाया गया है । आज जुलाना में भारी रोडशो के साथ विनेश ने नामांकन पत्र दाखिल किया । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके साथ कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहे ।
बता दें कि हालही ही में सम्पन्न हुए पेरिस ओलम्पिक में विनेश फोगाट को महज़ 100 ग्राम वजन जयादा होने के कारण सेमीफइनल मुकाबले से बाहर कर दिया था, तब से विनेश लगातार डिप्रेशन में रही । सोशल मीडिया पर भी उनके समर्थन व विरोध में लहर चली थी । अजित अंजुम चैनल को दिए इंटरव्यू में विनेश फोगाट ने बताया कि उसके साथ राजनीती हुई है । क्यूंकि एक ऐसा शख्स जो खेल से दूर दूर तक कोई सबंध नहीं रखता वो वहां उच्च अधिकारीयों से मिल रहा था ।
यही नहीं उन्होंने पीटी उषा पर भी राजनीती करने के गंभीर आरोप लगाए । विनेश ने कहा कि पीटी उषा महज़ फोटो करवाने के लिए ही उनसे मिली थी जबकि उसने कोई भी बातचीत नहीं की । विनेश फोगाट ने आगे कहा सरकार चाहती तो मेरे लिए सबंधित ऑथोर्टी से लड़ सकती थी लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया बल्कि मैंने खुद अपने लिए इस फैसले के खिलाफ अपील लगाई थी ।
Congress Candidate Vinesh Phogat Files Nomination from Julana
विनेश ने कहा अगर जुलाना की जनता उन्हें मौका देती है तो वह यहाँ विकास कार्यों के प्रति समर्पित रहेंगी । फोगाट ने कहा मुझे किसी भी तरह की जाति धर्म की राजनीती करनी नहीं आती न ही मुझे ऐसी राजनीती पसंद है । उन्होंने कहा अगर मुझे यहाँ से मौका मिलता है तो खेलों के लिए बहुत सारे काम है जो मुझे करने हैं ।
वहीं जुलाना की जनता भी कांग्रेस पार्टी की तरफ से विनेश को टिकट मिलने पर फुले नहीं समा रही हैं । लोगों का कहना है कि विनेश देश की बेटी है और जुलाना की बहु है । इसलिए हम यहाँ से विनेश को भारी मतों से विजयी बनाएंगे ।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.