इस युक्ति से टिका रहेगा मेकअप आप भी आजमाएं

make-ap kaise karen make-ap kaise set rhega
Spread the love

इस युक्ति से टिका रहेगा मेकअप आप भी आजमाएं

गर्मी में चेहरे का का मेकअप ज्यादा समय तक टिकता नहीं और पसीने में फेल भी जाता है मेकअप को फैलने से रोकने के लिए इन टिप्स को आजमाएं –

टोनर लगाएं –माइश्चइजर ,प्राइमर लगाने से पहले चेहरे पर टोनर लगाएं | टोनर चेहरे पर ज्यादा तेल आने से रोकता है ,मेकअप को फैलने से रोकता है |इसके बाद प्राइमर जरूर लगाएं |

make-ap kaise karen make-ap kaise set rhega
make-ap kaise karen make-ap kaise set rhega

फांउडेशन से बचें – गर्मी में फांउडेशन लगाने से चेहरे की त्वचा डीहाड्रेटेड हो जाएगी जाएगी और चेहरे केक जैसा नजर आएगा | ऐसी स्थिति में फांउडेशन की जगह बीबी या सीसी क्रीम लगाएं | इसके साथ थोड़ा सा माइश्चइजर मिलाएं |

आई मेकअप पर ध्यान दें – आँखों का काजल ,मस्कारा और आईलाइनर फेल जाए तो चेहरा बहुत खराब लगता है और इसे साफ करना भी मुश्किल होता है |इसलिए गर्मी में आप वाटर प्रूफ उत्पादों का ही इस्तेमाल करें |

make-ap kaise karen make-ap kaise set rhega
make-ap kaise karen make-ap kaise set rhega

पाउडर से बचें –कॉम्पेक्ट पाउडर पसीने के साथ मिलकर चेहरे को केक सा दिखाएगा | पाउडर रोमछिद्रों को बंद कर देता है और चेहरे को सुस्त बना देता है | अगर आपका मेकअप पिघल रहा है तो ब्लोटिंग पेपर को त्वचा पर रखते हुए पसीना और तेल सोखें |इससे मेकअप खराब नहीं होगा |


Spread the love