इस युक्ति से टिका रहेगा मेकअप आप भी आजमाएं
इस युक्ति से टिका रहेगा मेकअप आप भी आजमाएं
गर्मी में चेहरे का का मेकअप ज्यादा समय तक टिकता नहीं और पसीने में फेल भी जाता है मेकअप को फैलने से रोकने के लिए इन टिप्स को आजमाएं –
टोनर लगाएं –माइश्चइजर ,प्राइमर लगाने से पहले चेहरे पर टोनर लगाएं | टोनर चेहरे पर ज्यादा तेल आने से रोकता है ,मेकअप को फैलने से रोकता है |इसके बाद प्राइमर जरूर लगाएं |
फांउडेशन से बचें – गर्मी में फांउडेशन लगाने से चेहरे की त्वचा डीहाड्रेटेड हो जाएगी जाएगी और चेहरे केक जैसा नजर आएगा | ऐसी स्थिति में फांउडेशन की जगह बीबी या सीसी क्रीम लगाएं | इसके साथ थोड़ा सा माइश्चइजर मिलाएं |
आई मेकअप पर ध्यान दें – आँखों का काजल ,मस्कारा और आईलाइनर फेल जाए तो चेहरा बहुत खराब लगता है और इसे साफ करना भी मुश्किल होता है |इसलिए गर्मी में आप वाटर प्रूफ उत्पादों का ही इस्तेमाल करें |
पाउडर से बचें –कॉम्पेक्ट पाउडर पसीने के साथ मिलकर चेहरे को केक सा दिखाएगा | पाउडर रोमछिद्रों को बंद कर देता है और चेहरे को सुस्त बना देता है | अगर आपका मेकअप पिघल रहा है तो ब्लोटिंग पेपर को त्वचा पर रखते हुए पसीना और तेल सोखें |इससे मेकअप खराब नहीं होगा |
Post Comment
You must be logged in to post a comment.