मैं खुद किसान की बेटी हूँ , मेरे पर हुए अटैक की सभी ने मनाई खुशियां : कंगना रनौत Kangana Ranaut News latest interview in hindi

Kangana Ranaut News latest interview in hindi
Spread the love

मैं खुद किसान की बेटी हूँ, मेरे पर हुए अटैक की सभी ने मनाई खुशियां : कंगना रनौत

नई दिल्ली : इंडिया टुडे ग्रुप के चैनल आजतक को दिए इंटरव्यू में बॉलीवुड अभिनेत्री व मंडी से सांसद कंगना रनौत ने कहा कि मैं एक किसान की बेटी हूँ, और जब पंजाब में मेरे ऊपर अटैक हुआ तो सभी ने इससे सेलिब्रेट किया था । कंगना ने कहा कि मेरे ऊपर हाथ उठाने वाले अपने आप को किसान बताते हैं ये गलत है । हालही में कंगना ने किसान आंदोलन पर एक विवादित बयान दिया था इसलिए वह चर्चा में आ गई । कंगना ने किसान आंदोलन पर बोलते हुए कहा था कि ये कैसा आंदोलन है जहाँ महिलाओं के साथ बलात्कार व लाशें टांगने की न्यूज़ आती रही है ।

इन दिनों अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी फिल्म फिल्म इमरजेंसी के प्रमोशन में जुटी हुई हैं । कंगना ने इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी का किरदार निभाया है । कंगना रनौत की फिल्म अगले महीने रिलीज होने वाली है , हालाँकि रिलीज से पहले ही कंगना की तरह उनकी फिल्म भी विवादों में आ गई है । पंजाब के सिख संगठनों ने इस फिल्म का विरोध किया है उन्हें इस फिल्म के जरिये कंगना पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया है । शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इस फिल्म पर रोक लगाने की अपील भी की है । Kangana Ranaut News latest interview in hindi

Kangana Ranaut News latest interview in hindi
Kangana Ranaut News latest interview in hindi

इसके साथ ही कंगना रनौत ने किसान आंदोलन को लेकर दिए बयान पर कहा कि मैं अपनी पार्टी बीजेपी की नीतियों के साथ जुड़ी हुई हूं. मैंने अगर किसी को दुख पहुंचाया तो मुझे खेद है. मुझे और बीजेपी की प्राथमिकता का उद्देश्य है. कि सबसे पहले राष्ट्र होना चाहिए. ऐसे में राष्ट्र तभी रह सकता है, जब बीजेपी रह पाएगी । Kangana Ranaut News latest interview in hindi

कंगना ने कहा कि हमारे पास इतने चुनौतियां है. ऐसे में खासकर जब विपक्ष “विपक्ष देश को जलाने पर आ गया है चाहे जाति के आधार पर हो , या फिर अंतरराष्ट्रीय एजेंडा हो. चाहे देश के टुकड़े करने हों. उनको सिर्फ सत्ता चाहिए । बता दें कि कंगना ने किसान आंदोलन पर जो बयान दिया था उससे उनकी पार्टी बीजेपी ने भी किनारा कर लिया था । बीजेपी ने कहा कि हम कंगना के बयान से सहमत नहीं हैं ये उनका निजी बयान है उन्हें सलाह दी गयी है कि वो आगे से ऐसे बयान देने से बचें । उन्हें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी तलब किया था ।


Spread the love