July 7, 2024
gher per fecial kaise karen

gher per fecial kaise karen

Spread the love

अब आपको फेशियल करवाने ब्यूटी पालर नहीं जाना पड़ेगा घर पर ही करें पालर जैसा फेशियल

कई बार कहीं जाना हो या घर में कोई मेहमान आने वाले हों तो फेशियल के लिए पालर जाने के लिए टाइम ही नहीं मिलता तो आप घर पर ही आसानी से अपनी त्वचा को निखार सकती हैं जानिए कुछ टिप्स –

क्लींजिंग –चेहरे और गर्दन को गीला कर लें | हथेली पर थोड़ा सा शहद या एलोवेरा जैल लें | इसे चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं और थोड़ी देर मसाज करें |अगर एलोवेरा का प्रयोग किया है तो चेहरा पोंछ लें अगर शहद का इस्तेमाल किया है तो चेहरा धो लें |

 

ghar per feshiyal kaise karen
ghar per feshiyal kaise karen

स्क्रबिंग –कटोरी में शक़्कर ,शहद और एलोवेरा मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें |इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाकर एक से दो मिंट तक गोल घूमते हुए मसाज करें |

भाप लेना –भाप लेने से रोमछिद्र खुल जाते हैं और धूल -गंदगी ,तेल व् मेकअप के बचे हुए कण निकल आते हैं | इस गंदगी को रोमछिद्रों से हटाना इसलिए जरूरी है ताकि त्वचा अच्छी तरह सांस ले सके | बर्तन या स्टीमर में पानी उबाल लें | ऊपर से तौलिया डालकर पुरे चेहरे पर दो तीन मिंट भाप लें |

ghar per feshiyal kaise karen
ghar per feshiyal kaise karen

फेस पैक – हल्दी ,बेसन ,दूध और शहद को एक बोल में डालकर पैक तैयार करें | तैयार पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं |सुख जाने के बाद साफ पानी से धो लें | बाद में चेहरे को थपकी से चेहरा सुखाएं |

टोनिंग – अपनी त्वचा को अच्छी तरह साफ करने के बाद एक रुई के फाहे पर थोड़ा गुलाब जल लें और उसकी मदद से पूरा चेहरे को साफ करें |


Spread the love

Leave a Reply