अपनी त्वचा को सुंदर बनाने के लिए घर पर ही तैयार करें गुलाब जल |

ghar par gulab jal kaise banaye.
Spread the love

अपनी त्वचा को सुंदर बनाने के लिए घर पर ही तैयार करें गुलाब जल |

हम बचपन से ही अपनी त्वचा पर गुलाब जल लगाते आए हैं यह त्वचा में नमी को बरकरार रखने के साथ ही उसे निखारने का भी काम करता है |

गुलाबजल एक प्राकृतिक एन्टीबॉयोपिक का काम करता है | इसका इस्तेमाल गले की खराश को दूर करने के लिए भी किया जाता है |

गुलाबजल में गिल्सरीन मिलाकर लगाने से न सिर्फ चेहरे की नमी को बरकरार रखा जा सकता है |फ़टी हुई एड़ियों को भी सही किया जा सकता है | इस घोल को रत में एड़ियों पर लगाएं और ढीले मोज़े पहनकर सो जाएं |

यह घाव को तेजी से भरता है जले हुए या संक्रमण को साफ करने में गजबजल मदद कर सकता है |ये मुंहांसो और त्वचा की लालिमा जैसी समस्यायों के लक्षणों को कम कर सकता है इसके लिए रात को रुई की मदद से लगाइए |

आँखों की जलन को दूर करने के लिए गुलाबजल बहुत अच्छा है कोई मिलावट न हो इसके लिए इसे घर पर बनाना अच्छा रहेगा |

Ghar par gulab jal kaise banaye review
Ghar par gulab jal kaise banaye review

ऐसे तैयार करें गुलाबजल -Ghar par gulab jal kaise banaye review

  • एक कप ताजे गुलाब की पंखुड़ियां लें अगर ताजे गुलाब की पंखुड़ियां नहीं है तो आप सूखे गुलाब की पंखुड़ियां भी ले सकती हैं |
  • इन्हे हल्के हाथों से धो लें ताकि धूल साफ हो जाए |
  • पतियों को एक बर्तन में डालें और साफ पानी मिलाएं |
  • इसकी मात्रा इतनी रखें कि पंखुड़ियां इसमें डूब जाएं | पानी ज्यादा होने से गुलाबजल पतला हो जाएगा |
  • अब बर्तन को धीमी आंच पर रखें 30 – 45 मिंट ढककर पकाएं | जब पंखुड़ियां अपना रंग छोड़ने लगे तो गुलाबजल को पूरी तरह से कमरे के तापमान पर ठंडा होने दें ,इसे जार या स्प्रे बोतल में छान लें |
  • गुलाबजल को फ्रिज में रखें | इसे एक महीने तक इस्तेमाल किया जा सकता है |

Spread the love