Fazilka’s new SSP Avneet Kaur Sidhu took charge News 01

Fazilka's new SSP Avneet Kaur Sidhu took charge
Spread the love

फाजिल्का की नई एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू ने संभाला कार्यभार

फाजिल्का : पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारीयों के हुए तबादलों तहत मलेरकोटला एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू को फाजिल्का एसएसपी लगाया गया है। यहां से एसएसपी भूपिंदर सिंह सिद्धू को मलेरकोटला एसएसपी तैनात किया गया है। एसएसपी अवनीत सिद्धू ने आज दोपहर फाजिल्का में कार्यभार संभाल लिया उधर एसएसपी भूपिंदर सिंह ने भी मलेरकोटला में एसएसपी का कार्यभार संभाल लिया है। Fazilka’s new SSP Avneet Kaur Sidhu took charge

Fazilka's new SSP Avneet Kaur Sidhu took charge
SSP Fazilka Avneet Sidhu

एसएसपी अवनीत सिद्धू पहले भी दे चुकीं हैं अबोहर में एसपी की सेवाएं -Fazilka’s new SSP Avneet Kaur Sidhu took charge

एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू कुछ समय पहले अबोहर की एसपी के रूप में सेवाएं दे चुकीं हैं इसके बाद उन्हें पदोनित्त करके एसएसपी फरीदकोट लगाया गया था। इसके बाद उन्हें एसएसपी मलेरकोलता का कार्यभार सौंपा गया। एसएसपी अवनीत सिद्धू ने मलेरकोटला में क्राइम पर काफी कंट्रोल किया है। इसके चलते उन्हें देर रात एसएसपी फाजिल्का लगाया है। Fazilka’s new SSP Avneet Kaur Sidhu took charge

Fazilka's new SSP Avneet Kaur Sidhu took charge
Fazilka’s new SSP Avneet Kaur Sidhu

यहां फाजिल्का पहुंचते ही एसपी सहित पुलिस स्टाफ ने उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया। एसएसपी अवनीत सिद्धू ने कहा क़ि उनका फोकस नशों को कंट्रोल करने व बार्डर पर से आते हथियारों को रोकने पर रहेगा। आपको बता दें क़ि मैडम अवनीत कौर सिद्धू निशानेबाज़ी में अर्जुन अवार्डी हैं।

 


Spread the love