अब दिल्ली मेट्रो में ले जा सकेंगे 2 शराब की बोतलें , Metro ने दी इजाजत delhi metro alcohol allowed

delhi metro alcohol allowed
Spread the love

अब दिल्ली मेट्रो में लेजा सकेंगे शराब की बोतलें , मेट्रो ने दी इजाजत

नई दिल्ली : शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने दिल्ली मेट्रो के यात्रियों को शाराब ले जाने को लेकर राहत दी है . मेट्रो कारपोरेशन ने कहा कि अब यात्री दिल्ली मेट्रो में दो सील्ड शाराब की बोतलें अपने साथ रख सकते हैं | delhi metro alcohol allowed

delhi metro alcohol allowed
Delhi Metro

Delhi Metro Alcohol Allowed

बता दें कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर दिल्ली मेट्रो पर पहले शराब ले जाने के प्रावधान पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। वहीं अगर दो से ज्यादा शाराब की बोतलें होंगी तो पहले की तरह ही यात्रियों पर पांच सो रूपये तक का जुरमाना व उसकी यात्रा कुछ समय के लिए प्रतिबंधित की जा सकती है . इसके इलावा भी दिल्ली मेट्रो में आग्नेयास्त्र और गोला बारूद,विस्फोटक एवं ज्वलनशील पदार्थ,नुकीली चीजें ,कोई भी पालतू जानवर,बड़े बैग और सामान,खाद्य पदार्थ जिनकी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन में अनुमति नहीं है |


Spread the love