
Bihar Muzaffarpur Murder Case
बिहार में बैंक कर्मचारी की गोलियां मारकर दिनदिहाड़े हत्या
चंडीगढ़ : बिहार के मुजफरपुर के मुरारपुर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां शनिवार शाम एक बैंक कर्मी की अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी। जिसे बैंक कर्मी राहुल सोनी की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। घटना मनियारी थाना क्षेत्र के रामपुर काशी चौक के निकट अनबरा पुल के पास की है।
Bihar Muzaffarpur Murder Case News

मिली जानकारी अनुसार राहुल कुमार सोनी प्राइवेट बैंक में काम करता था। शनिवार शाम जब राहुल अपने बैंक से काम निपटा घर लौट रहा था तब उसकी रामपुर काशी चौक के पास अज्ञात लोगों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। हालाँकि बदमाशों का अभी कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस ने मामला दर्ज़ कर सीसीटीवी खंगालना शुरू कर दिया है।
थाना प्रभारी उमाकांत ने बताया कि अभी हत्यारों का कोई पता नहीं चल पाया है। मामले की जाँच की जा रही है जल्द दोषी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। वहीं राहुल के परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।