शुद्ध जल मुहिम: सीएम मान ने पतरेवाला में किया प्रोजेक्ट का शिलान्यास, 122 गावों को मिलेगा शुद्ध पानी Abohar patrewala water project news

Abohar patrewala water project news
Spread the love

सीएम मान ने पतरेवाला में किया प्रोजेक्ट का शिलान्यास, 122 गावों को मिलेगा शुद्ध पानी

अबोहर : पंजाब के फाजिल्का जिले की अबोहर तहसील के गांव पतरेवाला में 578 करोड़ की लागत से बनने वाले पेयजल प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। Abohar patrewala water project news- इस प्रोजेक्ट के तहत जिले के लगभग 122 गावों को शुद्ध पानी मिलेगा। पतरेवाला में पेयजल मुहिमतहत यहां पानी का भंडारण व सुधिकरण करके आगे के गावों में सप्लाई किया जायेगा। सीएम मान ने कहा कि इस इलाके में पानी में टीडीएस व अन्य भारी तत्व काफी मात्रा में है। इस पानी को अभी पीने योग्य बनाना होगा। Abohar patrewala water project news-

Abohar patrewala water project news-
Patrewala water project news

मान ने कहा कि ये प्रोजेक्ट लगभग तीस महीने यानि सितंबर 2024 तक पूरा हो जायेगा। विभाग के एक्सईएन अमृतदीप सिंह ने बताया कि प्रोजेक्ट को शुरू हुए तो तीन चार महीने हो चुके हैं। ग्राउंड लेवल पर 15 प्रतिशत काम हो चूका है। अभी इस प्रोजेक्ट का और समान आ चूका जिसे ये जल्द ही 20 प्रतिशत काम पूरा हो जायेगा। सीएम मान ने कहा कि यह प्रोजेक्ट फाजिल्का , अरनीवाला और खुइया सरवर , अबोहर के विभिन ब्लॉकों के 122 गावों व 15 ढाणियों को पीने योग्य पानी मिलेगा। सीएम मान ने कहा कि प्रोजेक्ट के लिए 750 किलोमीटर पाइपलाइन्स बिछवाई जाएगी और 21 जल सप्लाई स्कीम स्थापित की जाएँगी।

सरकार आपके दवार – मुहीम पर बोले मान

इस मौके सीएम मान ने कहा कि अब काम के लिए आपको चंडीगढ़ नहीं जाना पड़ेगा। हमने सरकार आपके दवार जो मुहिम चलाई है उसके तहत जिले के डीसी व एसएसपी अपने पुरे ऑफिस स्टाफ सहित गावों में आएंगे। यहां आपके तहसील लेवल थाना लेवल व डीसी लेवल के जो काम ऑफिस में होने थे आपके यही होंगे। मान ने कहा कि अब बुढ़ापा पेंशन के लिए भी बुजर्गो को बैंक नहीं जाना पड़ेगा बल्कि अब उनकी पेंशन भी घर घर आएगी।

मान ने कहा कि फाजिल्का जिला ऐसा जिला है जिसमे डीसी व एसएसपी महिला है। मान ने कहा कि हमने सात डीसी व पांच लड़कियों को एसएसपी लगाया हुआ है। Abohar patrewala water project news-

अबोहर के एमएलए संदीप जाखड़ ने किया मान का धन्यवाद

पंजाब सरकार के इस प्रोजेक्ट को शुरू करवाने के लिए अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ ने मुख्यमंत्री भगवंत मान का धन्यवाद किया और कहा कि उन्हें खुशी है कि पिछली सरकार के दौरान शुरू किए गए प्रोजेक्ट्स को पंजाब सरकार मुकम्मल करवाने का प्रयास कर रही है।

Abohar patrewala water project news-
Sandeep Jakhar MLA Abohar

पूर्व एमएलए नथुराम बोले :- Abohar patrewala water project news

कांग्रेसी नेता व पूर्व एमएलए बलुआना नथु राम ने कहा कि आप सरकार ने इसका क्रेडिट लिया है जबकि ये काम कांग्रेस सरकार में शुरू हो चूका था। उन्होंने कहा कि इसके लिए जमीन कांग्रेस राज में एक्वायर की जा चुकी थी लेकिन अंतिम दिनों में कांग्रेस में आपसी फुट कारण ये प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो स्का। Abohar patrewala water project news-

Abohar patrewala water project news-
Former MLA Balluana Nathu Ram

इस शिलान्यास मौके हल्का बलुआना एमएलए अमनदीप गोल्डी , गोल्डी कम्बोज फाजिल्का जलालाबाद व लम्बी के एमएलए भी हाज़िर थे। जिला प्रशासन के तरफ से डीसी डॉ सेनु दुग्गल व एसएसपी मैडम अवनीत सिद्धू भी मौजूद रहे।

 

 


Spread the love
Previous post

कोटकपूरा गोलीकांड : एसआईटी ने प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर बादल सहित पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी को बनाया आरोपी Kotkapura Golikand News Today 01

Next post

दहेज मांगने पर क्या सजा मिलती है। दहेज मांगने के अपराध की धारा क्या है IPC Section 497,498,498A in hindi