पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड की सरजमीं पर टी20 ट्राई सीरीज में धमाकेदार आगाज किया है.
विकेटकीपर ओपनर मोहम्मद रिजवान की धमाकेदार पारी के बाद पेसर मोहम्मद वसीम जूनियर की घातक गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर बांग्लादेश को पहले मैच में 21 रन से हराकर त्रिकोणीय टी20 सीरीज (T20Iमें जीत से शुरुआत की है.
पाकिस्तान की ओर से रखे गए 168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन ही बना सकी. बांग्लादेश की ओर से यासिर अली ने 21 गेंदों पर नाबाद 42 रन की पारी खेली.
लिटन दास 35 रन बनाकर आउट हुए वहीं अफिफ हुसैन ने 25 रन का योगदान दिया. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद वसीम जूनियर ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए जबकि मोहम्मद नवाज के खाते में दो विकेट गए.
इससे पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 167 रन बनाए. मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम की जोड़ी ने पाकिस्तान को अर्धशतकीय शुरुआत दिलाई.
दोनों ने पहल विकेट के लिए 52 रन जोड़े. बाबर को मेहदी हसन मिराज ने 22 रन के निजी स्कोर पर मुस्ताफिजुर रहमान के हाथों कैच कराया. बाबर के आउट होने के बाद रिजवान को शान मसूद का साथ मिला. दोनों कुल स्कोर को 111 रन तक ले गए. इसके बाद मसूद को नसुम अहमद ने पवेलियन भेज दिया. मसूद ने 31 रन का योगदान दिया.
हैदर अली कुछ खास कमाल नहीं कर सके. उन्हें 6 रन के निजी स्कोर पर तस्कीन अहमद ने यासिर अली के हाथों कैच कराया. इफ्तिकार अहमद और आसिफ अली भी सस्ते में पवेलियन लौट गए. रिजवान 50 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 78 रन बनाकर नाबाद लौटे. बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद ने सबसे अधिक दो विकेट निकाले.