क्या यूपी के मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे योगी आदित्यनाथ ? राज्यपाल से मिले योगी

UP CM Yogi Adityanath to meet Governor today
Spread the love

क्या यूपी के मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे योगी आदित्यनाथ ? राज्यपाल से मिले योगी

लखनऊ : लोकसभा इलेक्शन 2024 में बीजेपी का यूपी में बहुत खराब प्रदर्शन रहा था । तब से बीजेपी के राष्ट्रीय नेता इस ख़राब प्रदर्शन की वजह जानने में लगे हुए हैं । लोकसभा 2024 के चुनावों में समाजवादी पार्टी यूपी की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी । स्पा ने इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर कुल 80 सीटों में से 43 सीटें जीती थी जबकि बीजेपी मात्र  36 सीटों पर ही सिमट गयी थी । इसी बीच ये चर्चा जोरों पर चलने लगी कि अब यूपी में मुख्यमंत्री का चेहरा बदला जायेगा ।

हालाँकि चुनावी सभा में काफी बार विपक्षी पार्टी के नेता कह चुके हैं कि चुनाव के बाद योगी आदित्यनाथ को बदला जा सकता है । क्यूंकि चुनावों से ठीक पहले हरियाणा में बीजेपी ने मनोहर लाल खटटर को बदल कर नायब सैनी को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाया था ।

UP CM Yogi Adityanath to meet Governor today

UP CM Yogi Adityanath to meet Governor today
Yogi Adityanath With Keshav Prasad Maurya

आज जब योगी आदित्यनाथ यूपी की राज्यपाल आंनदीबेन पटेल से मिले तो ये चर्चा जोरों पर चलने लगी कि अब योगी आदित्यनाथ को बदला जायेगा । इसकी एक वजह ये भी है चूँकि यूपी के उपमुख्यमंत्री केसव प्रसाद मौर्य भी यूपी के मुख्यमंत्री से नाराज़ चल रहे हैं । मौर्य ने एक सभा में ये भी कहा था कि संगठन किसी भी सरकार से बड़ा होता है ।

यूपी के उपमुख्यमंत्री केसव प्रसाद मौर्य बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिले थे । जेपी नड्डा ने भी उस मीटिंग में हिस्सा लिया था जहाँ योगी आदित्यनाथ के बीजेपी का यूपी में ख़राब प्रदर्शन को अधिक आत्मविश्वास बताया था । योगी ने ये माना था कि बीजेपी इंडिया गठबंधन का मुकाबला करने में असफल रही ।


Spread the love