अभिनेता सलमान खान के घर फायरिंग करने वाले आरोपी गुजरात के भुज से गिरफ्तार
अभिनेता सलमान खान के घर फायरिंग करने वाले आरोपी गुजरात के भुज से गिरफ्तार
नई दिल्ली : रविवार सुबह करीब पांच बजे सलमान खान के बांद्रा स्तिथ ग्लैक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गुजरात के भुज से गिरफ्तार कर लिया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार इन शूटरों को मुंबई की क्राइम ब्रांच ने सोमवार रात को भुज से गिरफ्तार किया था। टीम इन्हे लेकर मुंबई रवाना हो चुकी है। जहाँ इनसे सलमान के घर पर हुई फायरिंग के बारे पूछताछ की जाएगी। वहीं इस फायरिंग में रोहित गोदारा गैंग के एक गुर्गे विशाल उर्फ़ कालू का नाम भी सामने आ रहा है जो हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला है।
बता दें कि कल रविवार की सुबह मुंबई के बांद्रा स्तिथ अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग हुई थी जिसमे मुंबई पुलिस ने दो बाइक सवारों को इस फायरिंग के आरोपियों के तहत पहचान की थी। इसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा भी खंगाले। जाँच आगे बढ़ने पर इन आरोपियों के गुजरात भाग जाने की जानकारी मिली इसके बाद मुंबई पुलिस ने इसके बारे में गुजरात पुलिस कांटेक्ट किया फिर गुजरात पुलिस ने एक्शन में आते हुए इन्हे गुजरात के भुज से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा कि फायरिंग करने के बाद आरोपी अहमदाबाद होते हुए यहाँ बस से पहुंचे थे। पकड़े आरोपियों की पहचान विक्की गुप्ता व जोगेंद्र पाल के रूप में की गयी है।
कल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर डाली एक पोस्ट में इस फायरिंग की जुम्मेवारी ली थी। गैंगस्टर अनमोल ने कहा ये सिर्फ एक ट्रेलर है आगे फायरिंग अकेले उसके घर पर नहीं चलेगी इसलिए हमे हल्के में न लिया जाये। गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई जो अभी केन्या में छिपा हुआ है जो रोहित गोदारा व लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है।
- Also Read : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर चली गोलियां, गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने ली जुम्मेवारी
फायरिंग के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से फ़ोन पर बातचीत कर उन्हें सुरक्ष का भरोषा दिलाया उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार सलमान के साथ है व फायरिंग शामिल लोगों को पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी उन्हें कानूनी सजा दिलाई जाएगी। शिंदे ने मीडिया को बताया कि अभी सलमान की सुरक्षा को बढ़ाया जा रहा है।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.