पत्रकार प्रदीप भंडारी बने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता | Pradeep Bhandari Joins BJP as National Spokesperson

Pradeep Bhandari Joins BJP as National Spokesperson
Spread the love

पत्रकार प्रदीप भंडारी बने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता, जेपी नड्डा ने सौंपी जुमेवारी

नई दिल्ली : रिपब्लिक , जी न्यूज़ व पीएम मोदी की तारीफ में किताब लिखने वाले पत्रकार प्रदीप भंडारी को आखिरकार बीजेपी ने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता की जुमेवारी सौंपी है । बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें ये जुमेवारी सौंपी है । बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की तरफ से जारी एक लेटर में ये जानकारी दी गयी है । इसके इलावा बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस सबंधी जानकारी साझा की है ।

जानकारी अनुसार पत्रकार प्रदीप भंडारी का टीवी चैनलों पर लम्बा करियर रहा है । उन्हें अलग तरह की पत्रकारिता के लिए जाना जाता है । उन्होंने पीएम मोदी पर एक किताब ‘ मोदी विजयगाथा ‘ लिखी थी जिसे रिलीज करने के लिए वह पीएम मोदी व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी । बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता बनते ही प्रदीप भंडारी सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं ।

Pradeep Bhandari Joins BJP as National Spokesperson
BJP Latter For Pardeep Bhandari

लोग उनके बीजेपी में शामिल होने पर सवाल उठा रहे हैं । कुछ लोग तो यहाँ तक कहते हैं कि प्रदीप भंडारी ने जो टीवी चैनलों पर मोदी भक्ति की थी उसका इनाम तो कुछ मिलना ही था । यहाँ तक एक यूजर ने लिखा कि प्रदीप भंडारी ने टीवी पर पत्रकारिता के इलावा सब कुछ किया है ।

एक यूज़र ने लिखा कि प्रदीप भंडारी पहले दबाव में थे लेकिन अब खुल कर बीजेपी के लिए बोलते नज़र आएंगे । बता दें कि बीजेपी के कुल 30 राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं उनका नेतृत्व बीजेपी के राज्यसभा सासंद अनिल बलूनी करते हैं ।


Spread the love