पंजाब में अब नाबालिग बच्चे नहीं चला सकेंगे वाहन, पकड़े जाने पर माता – पिता को होगी तीन साल की सजा 

Now minor children will not be able to drive vehicles in Punjab
Spread the love

पंजाब में अब नाबालिग बच्चे नहीं चला सकेंगे वाहन, पकड़े जाने पर माता – पिता को होगी तीन साल की सजा

चंडीगढ़ :  पंजाब में अब नाबालिग बच्चे दोपहिया वाहन या फोरव्हीलर नहीं चला सकेंगे । एडीजीपी ऐ एस राय ने सभी पुलिस कमिश्नरों व जिला एसएसपी को लिखित में संदेश भेज दिया है । एडीजीपी ने कहा कि नए रूल 1 अगस्त से शुरू हो जायेंगे इससे पहले सभी पुलिस अफसर इस कानून के बारे में माता – पिता व बच्चों को जागरूक करेंगे ।

Now minor children will not be able to drive vehicles in Punjab
Now minor children will not be able to drive vehicles in Punjab

अगर कोई नाबालिग इसके बाद भी वाहन चलाते पकड़ा गया तो बच्चे के अभिभावकों को तीन साल तक की सजा व 25 हज़ार रूपये तक का जुर्माना हो सकता है । अगर बच्चा किसी से वाहन मांग कर चला रहा है तो भी उस वाहन के मालिक पर उपरोक्त कार्रवाई की जाएगी । ये कारवाई मोटर व्हीक्ल एक्ट की धारा 199 ऐ व धारा 199 बी के तहत की जाएगी । आपको बता दें कि पंजाब सरकार ने सड़क हादसे रोकने के लिए सड़क सुरक्षा फाॅर्स भी बनाई हुई है । पिछले दिनों ही पंजाब पुलिस ने सन रूफ चलती गाड़ी में खोलने पर रोक लगाई थी ।


Spread the love