कोरोना के बाद अब इस वायरस ने बढ़ाई भारतीय लोगों की चिंता, केरला में हुई पहली मौत 

Kerala reports Nipah Virus first death
Spread the love

कोरोना के बाद अब इस वायरस ने बढ़ाई भारतीय लोगों की चिंता, केरला में हुई पहली मौत

नई दिल्ली : दुनियां में जो तहलका कोरोना वायरस ने मचाया था उसे अभी तक हम भूले नहीं हैं कि एक और वायरस ने दुनियां के लिए चिंता बढ़ा दी है । ये वायरस भी कोरोना की तरह ही किसी भी जानवर जैसे कि मुर्गे , बतख , चमगादड़, सूअर, कुत्ते, और घोड़े से इंसानों में फैलता है । इस वायरस पहला केस केरला में सामने आया है । इसमें पहली मौत भी हो चुकी है । आपको याद दिला दें कि भारत में कोरोना का पहला केस भी केरला में ही आया था । ये चीन से आई एक भारतीय लड़की द्वारा भारत में फैला था । बहरहाल , अब जो वायरस केरला में सामने आया है इसका नाम निपाह वायरस है ।

निपाह वायरस कुत्ते घोड़े सूअर जैसे जानवरों के सम्पर्क में आने वाले इंसानों में जल्दी से फैलता है । इसके लक्षणों की बात करें तो दिमाग में स्वेलिंग यानि सूजन होने लगती है  और भुखार भी होने लगता है । हालाँकि हम भारतियों के लिए राहत की खबर ये है कि निपाह वायरस अभी भारत में उतना साधारण नहीं है । यानि अभी कोई कोई मामले ही सामने आते हैं ।

Kerala reports Nipah Virus first death
Kerala reports Nipah Virus first death

हमारे पड़ोसी बांग्लादेश के विपरीत, भारत में निपाह का प्रकोप बहुत आम नहीं है, जहां 2001 में पहला मामला सामने आने के बाद से लगभग हर साल इसके मामले सामने आते हैं, जब देश में पहला मामला पश्चिम बंगाल में सामने आया था। बांग्लादेश में निपाह एक मौसमी बीमारी का रूप ले चुका है, इसका संक्रमण दिसंबर से मई के बीच लोगों में होता है। देश में संक्रमण के कुछ मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे ताज़ा मामला 2023 में केरल का है।

निपाह वायरस से हुई केरला में हुई मौत ने हमारी चिंता तो जरूर बढ़ा दी है । ये एक 14 वर्षीय लड़का था जो निपाह वायरस से ग्रस्त था उसके मस्तिक पर सूजन थी उसको बुखार था और एक्यूट एन्सेफलाइटिस सिंड्रोम के लक्षण दिखे – आमतौर पर किसी संक्रमण के कारण मस्तिष्क में सूजन और जलन होती है। वह शुक्रवार से वेंटिलेटर पर था लेकिन रविवार को उसने दम तोड़ दिया । 


Spread the love
Previous post

Guru Purnima Recipes 2024- गुरु पूर्णिमा पर बनाएं ये 4 स्वादिष्ट सात्विक व्यंजन, जिनसे मुंह में आ जाएगा पानी

Next post

पंजाब में अब नाबालिग बच्चे नहीं चला सकेंगे वाहन, पकड़े जाने पर माता – पिता को होगी तीन साल की सजा