पेपरों में नंबर कम आने से डिप्रेशन में छात्रा ने की आत्महत्या

Ferozepur School Girl Suicide News Today
Spread the love

पेपरों में नंबर कम आने से डिप्रेशन में छात्रा ने की आत्महत्या

फिरोजपुर शहर की बेदी कॉलोनी में नौंवी की छात्रा ने परीक्षा की टेंशन के चलते घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दोपहर के समय जब छात्रा ने घर के कमरे में पंखे से लटककर जान दी उस समय कमरे में उसका छोटा भाई सोया हुआ था। उठने पर जब उसने देखा तो शोर मचा दिया। पड़ोसियों ने छात्रा को निचे उतारा और उसके माता -पिता को सूचित किया उस समय वो अपने -अपने काम पर गए हुए थे उसकी मां बुटीक पर थी और उसके पापा आईआरबी में तैनात कंस्केस्टेबल ट्रेनिंग के लिए संगरूर गए हुए थे।

Ferozepur School Girl Suicide News Today

ferozepur school girl suicide news today
Ferozepur School Girl Suicide News Today

ट्रेनिंग बीच में छोड़ पहुंचे एक्मप्रीत के पापा में बताया कि एकम अब आने वाले पेपरों कि तैयारी कर रही थी ,पिछले पेपरों में एकम के नंबर कुछ कम आए थे इसलिए वो परेशान थी एकम पढ़ने में होशियार थी वो पढ़ाई के साथ यपीएससी की भी तैयारी कर रही थी। एकम 13 साल की थी। अस्पताल में डाक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया ,पुलिस की और से शव को परिजनों के हवाले कर दिया।


Spread the love