पेपरों में नंबर कम आने से डिप्रेशन में छात्रा ने की आत्महत्या
पेपरों में नंबर कम आने से डिप्रेशन में छात्रा ने की आत्महत्या
फिरोजपुर – शहर की बेदी कॉलोनी में नौंवी की छात्रा ने परीक्षा की टेंशन के चलते घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दोपहर के समय जब छात्रा ने घर के कमरे में पंखे से लटककर जान दी उस समय कमरे में उसका छोटा भाई सोया हुआ था। उठने पर जब उसने देखा तो शोर मचा दिया। पड़ोसियों ने छात्रा को निचे उतारा और उसके माता -पिता को सूचित किया उस समय वो अपने -अपने काम पर गए हुए थे उसकी मां बुटीक पर थी और उसके पापा आईआरबी में तैनात कंस्केस्टेबल ट्रेनिंग के लिए संगरूर गए हुए थे।
Ferozepur School Girl Suicide News Today
ट्रेनिंग बीच में छोड़ पहुंचे एक्मप्रीत के पापा में बताया कि एकम अब आने वाले पेपरों कि तैयारी कर रही थी ,पिछले पेपरों में एकम के नंबर कुछ कम आए थे इसलिए वो परेशान थी एकम पढ़ने में होशियार थी वो पढ़ाई के साथ यपीएससी की भी तैयारी कर रही थी। एकम 13 साल की थी। अस्पताल में डाक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया ,पुलिस की और से शव को परिजनों के हवाले कर दिया।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.