इस फिल्म की शूटिंग में धर्मेंद्र पर फ़िदा हुई थी हेमा मालिनी और किया अपने प्यार का इजहार
इस फिल्म की शूटिंग में धर्मेंद्र पर फ़िदा हुई थी हेमा मालिनी और किया अपने प्यार का इजहार
“प्रतिज्ञा” फिल्म बॉलीवुड की एक प्रमुख फिल्म है, जो 1975 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन बी. रजनी ने किया था और इसमें धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन, प्रनक और अजित खान जैसे अभिनेता भाग लिया था। “प्रतिज्ञा” के कथानक के तहत, एक नौजवान प्रेम की प्रतिज्ञा करता है और उसे पूरा करने के लिए उसे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
1974 में शूट हुई फिल्म ‘ प्रतिज्ञा ‘यह फिल्म धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की थी |इस फिल्म को दुलाल गुहा ने डायरेक्ट किया था |यह फिल्म धर्मेंद्र के निजी जीवन और कॅरिअर दोनों का टर्निग प्वाइंट मानी जाती है |इस फिल्म के रिलीज के बाद धर्मेंद्र को 8 फिलमों का ऑफर मिला था |वहीं इस फिल्म की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने एक दूसरे के दिल की बात समझी थी | धर्मेंद्र के भोलेपन पर हेमा मालिनी फिल्म के गाने ‘ जट यमला पगला दीवाना ‘ की शूटिंग वाले दिन ही फ़िदा हुई थी |
वहीं गाने की शूटिंग पुरे करने के बाद हेमा ने धर्मेंद्र के सामने पहली बार उनकी मोहब्बत को स्वीकार किया | इस फिल्म के करीब पांच साल बाद दोनों ने शादी कर ली |इसमें धर्मेंद्र के तीन लुक नजर आए |ये फिल्म धर्मेंद्र की पहली एक्शन और कॉमेडी फिल्म मानी जाती है |
Post Comment
You must be logged in to post a comment.