गर्मियों में त्वचा को भी दें ठंडक इन घरेलू नुस्खों से
गर्मियों में त्वचा को भी दें ठंडक इन घरेलू नुस्खों से
गर्मियों के प्रकोप से त्वचा को बचाना बहुत जरुरी है साथ ही जरुरी है निखार बरकरार रखना |आपके चेहरे को ठंडक पहुंचाने के लिए चंद घरेलू फेस पैक काफी मददगार होंगे |
मुल्तानी मिटी – इसका फेस पैक बनाने के लिए एक बड़े चम्मच में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करें और पुरे चेहरे पर एक समान लगाएं | 10 – 15 मिंट बाद पानी से धोकर ,उंगलियों से थपथपाते हुए मुलायम कपड़े से पोंछ लें | इसे हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं |
आलू – इसका पैक बनाने के लिए एक आलू का रस निकाल कर इसमें एक चम्मच कच्चा दूध मिला दें | इसे चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं | 15 मिंट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें | इसे हफ्ते में तीन बार लगा सकते हैं |
बेसन – इस पैक को तैयार करने के लिए चार चम्मच बेसन में एक चम्मच दूध ,एक चम्मच शहद और एक चम्मच पानी मिलाएं अगर मिश्रण गाड़ा लगे तो पानी की मात्रा बढ़ा सकते हैं |इस पेस्ट को समान रूप से चेहरे पर लगाएं | 15 – 20 मिंट बाद चेहरा धो लें |इसे हफ्ते में दो – तीन बार लगा सकते हैं |
खीरा – इसका फेस पैक बनाने के लिए एक मध्यम आकार का खीरा कदूकस कर लें | इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं | इसे चेहरे पर 20 मिंट के लिए लगाएं फिर चेहरा ठंडे पानी से धो लें | इसे हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं |
Post Comment
You must be logged in to post a comment.