बीजेपी ने लिया मीट वाली कम्पनी से करोड़ों का चुनावी चंदा | Allana Group Donated Rs 5 Crore To BJP

Allana Group Donated Rs 5 Crore To BJP
Spread the love

The BJP received a significant political donation of Rs 5 crore from the Allana Group, a meat company. This contribution comes amidst the ongoing election campaign.

बीजेपी ने लिया मीट वाली कम्पनी से करोड़ों का चुनावी चंदा

नई दिल्ली : अपने आप को हिन्दू समर्थक पार्टी बताने वाली भारतीय जनता पार्टी की पोल खुल गयी है। एक मीडिया रिपोर्ट में बताया है कि देश-विदेश में भैंसों का मास सप्लाई करने वाली भारत की सबसे बड़ी मीट कम्पनी अल्लाना ने बीजेपी को करोड़ों का चंदा दिया है। जबकि पीएम मोदी खुद देश में चुनावीं भाषणों में मीट खाने वालों को ही निशाना बनाते हुए उन्हें हिन्दू विरोध तक कह देते हैं।

हम आपको बताते हैं कि ये भारत में चर्चा का विषय क्यों बना हुआ है। दरअसल, हालही में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमे वो हेलीकाप्टर में बैठे हुए मछली खा रहे हैं। इस वीडियो का बीजेपी के लोग व नेता विरोध कर रहे हैं बीजेपी ने कहा कि नवरात्रों में मीट – मछली खाना हिन्दू धर्म के लोगों की भावनाओं को भड़काना है।

इसलिए पीएम मोदी ने भी खुद एक चुनावी रैली तेजस्वी यादव पर तंज कसते कहा कि जो लोग जमानत पर हैं वो इन दिनों मछली खाते हुए वीडियो पोस्ट कर हमारी भावनावों को भड़का रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग एक खास वर्ग को खुश करना चाहते हैं।

Allana Group Donated Rs 5 Crore To BJP

Allana Group Donated Rs 5 Crore To BJP
Allana Group Donated Rs 5 Crore To BJP

पीएम मोदी ने कहा कि भले ही देश का कानून किसी को भी किसी समय मीट खाने से नहीं रोकता , कोई नॉन वेज खाए या वेज किसी को प्रॉब्लम नहीं है। मोदी ने कहा न ही ये मोदी किसी को नॉन वेज खाने से रोकता है। बता दें कि एलेक्ट्रोल बांड में ये सामने आया था कि मीट की सबसे बड़ी निर्यातक कम्पनी अल्लाना ग्रुप ने बीजेपी को पांच करोड़ रूपये का चुनावी चंदा दिया था।

लोग इसका विरोध कर रहे हैं कि एक तरफ पीएम मोदी हिन्दू धर्म के रक्षक बने घूमते हैं दूसरी तरफ निर्दोष जानवरों के खून से हाथ रंगने वाली कंपनी से करोड़ों का चंदा भी लेते हैं। साथ ही विपक्षी पार्टियों ने पीएम मोदी उस बयान की आलोचना की है जिसमे उन्होंने तेजस्वी यादव के बारे में बोला है। पार्टी नेताओं ने कहा की पीएम पद एक गरिमा होती है उन्हें इस तरह छोटे छोटे मुद्दों पर नहीं बोलना चाहिए।


Spread the love