Abohar News : रामसरा माइनर में अज्ञात महिला का शव मिला।
गांव वरियामखेड़ा और शेरगढ़ के निकट से गुजरती रामसरा माइनर में लगभग 35 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ। जिसकी सूचना मिलने पर चौकी पट्टी सदीक की पुलिस ने समाजसेवी संस्था नर सेवा नारायण सेवा समिति के सदस्य सोनू ग्रोवर, निशान शाक्य और सावन के सहयोग से शव को निकालकर मोर्चरी में रखवाया है।
संस्था के सदस्यों को सूचना मिली कि गांव वरियामखेड़ा व शेरगढ़ के मध्य से गुजरती रामसरा माइनर में एक अज्ञात महिला का शव अटका हुआ है। जिस पर समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर चौकी पट्टी सदीक के इंचार्ज बलवीर सिंह व हवलदार जगजीत सिंह मौके पर पहुंचें और शव को नहर से बाहर निकाला गया। महिला की आयु करीब 35 वर्ष है। शव गला सड़ा होने के कारण अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। (Bhasker Report)
Post Comment
You must be logged in to post a comment.