पोस्टमार्टम क्या है ( What is Postmortem) ? पोस्टमॉर्टम कैसे किया जाता है जानिए पूरी जानकारी हिंदी में !
अक्सर ही आपने पोस्टमार्टम का नाम तो सुना ही होगा आज हम पोस्टमॉर्टम की पूरी जानकारी इस लेख में आपको बताने जा रहे हैं दरअसल पोस्टमॉर्टम एक शव परीक्षा होती है। जिसमे व्यकित की मौत के कारणों का पता लगाया जाता है। इससे पंचनामा भी कहा जाता है पोस्टमार्टम मौत के 6 से 10 घंटे के भीतर करना जरूरी होता है क्यूंकि इसके बाद बॉडी में बदलाव आने शुरू हो जाते हैं जैसे की शरीर अकड़ने लगता है या फूलने लगता है तो मौत के कारणों का सही से पता नहीं चल पता है।
पोस्टमॉर्टम करने से पहले मृतक के परिजनों की सहमति जरूरी होती है उनकी सहमति के बिना शव का पोस्टमॉर्टम नहीं किया जा सकता। इसमें मृतक के नजदीकी रिस्तेदार भी हो सकते हैं। बता दें की पोस्टमार्टम समान्य मौत होने की स्तिथि में नहीं किया जाता ये सिर्फ संदिग्ध मौत होने की स्तिथि में ही पुलिस द्वारा करवाया जाता है ताकि मौत के असली करने का पता चल सके इसमें शरीर के अंदर जहर , व् कोई अन्य चोट या मौत को कितना समय हुआ है साथ ही किसी गंभीर बीमारी से हुई मौत का भी पता चल जाता है पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर को पैथोलॉजिस्ट कहते हैं यह एक समान्य डॉक्टर ही होता है , पर पोस्टमॉर्टम के कार्य में निपुण होता है।
पोस्टमॉर्टम जरूरी क्यों होता है जैसा की आपको बताया जा चूका है की पोस्टमॉर्टम व्यकित की मौत कैसे हुई किस कारणों से हुई पता लगाने की लिए किया जाता है संदिग्ध परिस्तिथियों पुलिस कार्रवाई के लिए भी बहुत जरूरी होता है क्यूंकि कोर्ट में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही दोषी व्यकित को सजा होती है।
पोस्टमॉर्टम हमेशा दिन में ही किया जाता है क्यूंकि अगर रात को किया जाता है तो इसमें कुछ बदलाव आ जाते हैं जैसे खून का रंग बैंगनी दिखने लगता है इसी तरह अगर शव पर चोट लगी है तो वो भी अलग रंग की दिखाई देने लगती है इस लिए पोस्टमॉर्टम हमेशा दिन में किया जाता है पोस्टमॉर्टम की बिलकुल मुफ्त किया जाता है लेकिन अक्सर देखा जाता है शव की साफ़ सफाई के लिए कुछ पेशे मांगे जाते हैं।
कुछ मामलों में पुलिस श्मशान घाट से भी शवों को बरामद करके पोस्टमार्टम करवाती है ऐसा किस संदिग्ध मामलों में ही होता है इसका मकसद मौत के कारणों का सही से पता लगाकर आगे की क़ानूनी करवाई करना होता है ताकि अगर किसी ने हत्या को अंजाम दिया या मृतक की मौत के लिए किसी ने कोई साजिस रची थी तो उसको सजा मिल सके।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.